सीवान. रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के बडुआ मोड़ पर बुधवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया.मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भैंसवड़ा निवासी सम्पत राम के 25 वर्षीय पुत्र सन्तोष राम के रूप में हुई है, वहीं जख्मी उसी गांव के राम सूरत राम के 16 वर्षीय जितेंद्र राम हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर बडुआ मोड़ के पास यह हादसा हुआ. दोनों युवक अपने गांव से रघुनाथपुर बाजार में समान की खरीदारी करने आ रहे थे. वही दुसारा बाइक पर सवार की पहचान नही हो पाई है.वह घटना के बाद फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल के पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने जख्मी को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल ला कर इलाज कराया. वही मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद उनके देख रेख में पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.दूसरे बाइक चालक के पहचान में पुलिस जुटी हुई हैं.
कुचायकोट : महज 3 वोटों से हुई थी मुखिया पद की जीत, एक बूथ पर दोबारा चुनाव का आदेश-2024
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में हुए मुखिया के चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी को लेकर मुंसिफ पीयूष पायल के कोर्ट ने एक बूथ पर दोबारा चुनाव कराने का…
आगे और पढ़ें