Dia Mirza revealed Working In Bollywood Was Scary: रहना हे तेर दिल से अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा को हाल ही में फैंस ने IC 814: The Kandahar Hijack में देखा गया था और इसमें उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है और Dia Mirza को उनके इस किरदार के लिए फैंस ने खासा पसंद किया है. वहीं उनकी डेब्यू फिल्म फिर से पर्दे पर रिलीज की गई है,
बता दें इस फिल्म में Dia Mirza के साथ आर.माधवन भी थे. ऐसे में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने 2000s के दौरान काम करने का अनुभव साझा किया है और बताया कि उस दौर में मेकर्स और स्टार कैसे काम करते थे और क्यों उन्हें डर लगता था.
करियर का शुरूआती दौर बेहद मुश्किल
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में Dia Mirza से जब पूछा गया कि क्या वो इस बात से हर्ट थी कि उन्हें उनके करियर के शुरूआती दौर में सफलता नहीं मिली. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं हर्ट थी, मैं घबराई हुई थी. मैं डर से भर गई थी, क्योंकि हमें मीडिया से इंडस्ट्री से यही पता लगता था कि औरत हो तो आपकी शेल्फ लाइ है. चाहे आपकी उम्र 20s में ही क्यों न हो. आपको स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा.
वजन और उम्र पर कमेंट करते थे स्टार- Dia Mirza
दीया ने इसके बाद आगे कहा कि ‘इंडस्ट्री के स्टार्स अपने साथ कास्ट होने वाली एक्ट्रेस को लेकर कई तरह की डिमांड रखे थे. मेल सुपरस्टार्स एक तयशुदा उम्र की एक्ट्रेस को ही चाहते थे. आपको एक खास तरह से दिखना होता था. आपका एक तयशुदा वजन होना चाहिए. हर एक एक्ट्रेस जो शुरूआती 2000s में सिनेमा में आई उसे बताया गया कि आपका एक तयशुदा वजन होना चाहिए, आपको ऐसा दिखना है. आपको सिंगल होना चाहिए
अब इंडस्ट्री ने भी बदलाव देखे हैं
दीया ने इसके साथ ही ये कहा कि उन्हें लगता कि अब समय बदला है और इंडस्ट्री ने भी बदलाव देखे हैं लोगों को एहसास हो गया है कि ये नौकरी है. ये आपकी पूरी पहचान नहीं है. ये उन चीजों में से एक है जो हम करते हैं. ये सबकुछ नहीं है. हां हम इसे लेकर जुनूनी हैं जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं, लेकिन ये हमारे अस्तित्व को कंट्रोल नहीं कर सकता है. ये हमारे चूज की गई चीजों को डिफाइन नहीं कर सकता है कि पेरेंट बनना है या नहीं, शादी करनी है या नहीं.