WhatsApp : व्हाट्सऐप से हमारा लाइफ इतना आसान हो जाएगा, इसका अनुमान पहले किसी ने लगाया भी नहीं होगा. मौजूदा समय में हर एक टेक्निकल काम व्हाट्सऐप के चैटबॉट के जरिए होने लगा है. ऐसे में अब आप ITR की फाइलिंग व्हाट्सऐप की मदद से कर सकते हैं व्हाट्सऐप की इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए टैक्स भरना और आसान हो गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लियरटैक्स ने व्हाट्सएप पर AI टेक्नोलॉजी के जरिए इस विशेष फीचर को पेश किया है, जो चैट-आधारित बातचीत के माध्यम से विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करता है. अभी इस सुविधा का उपयोग करके केवल ITR 1 और ITR 4 फॉर्म भरे जा सकते हैं, बाद मे इस फीचर मे विस्तार करने की प्लानिंग है. आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे व्हाट्सऐप के जरिए आईटीआर फाइल कर सकते हैं, तो इसके लिए पढ़ते जाएं यह लेख
WhatsApp के जरिए ऐसे फाइल कर सकेंगे ITR
- सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन करें
- फिर ClearTax सर्विस के व्हाट्सऐप नंबर को सेव करके अपने व्हाट्सऐप से ‘Hi’ टाइप करके भेजें
- फिर अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सहित 10 भाषाओं में से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करें
- अपने पैन, आधार और बैंक खाते की डिटेल जानकारी को फिल करें
- फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के इमेज को अपलोड करें
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एक AI बॉट आपको ITR 1 और ITR 4 दोनों फॉर्म भरने की प्रॉसेस के बारे मे गाइड करेगा
- फॉर्म पूरा करने के बाद, कन्फर्म करने से पहले प्रिव्यू करके सबमिट करें
- सबमिट करने के बाद, आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा