आज का मौसम 19 सितंबर 2024: यूपी में आफत तो दिल्ली में राहत की बारिश,

मौसम : देशभर में एक बार फिर से बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक में बीते दो दिनों से खूब बरसात हो रही है। जिसकी वजह से वहां का मौसम कूल-कूल हो गया है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली-यूपी ही नहीं पहाड़ों पर भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD के अनुसार आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी , बिहार में बादल खूब बरसने वाले हैं। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा पहाड़ों पर मौसम

दिल्ली में आज होगी बरसात

दिल्ली में सोमवार से रुक- रुक कर हो रही बरसात का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। बारिश होने से दिल्ली का मौसम सुहावना हो जाएगा। वहीं तापमान में ही कुछ गिरावट आ सकती है। IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि आज के बाद दिल्ली में एक दो दिन ही हल्की फुल्की बरसात देखने को मिल सकती है। IMD की मानें तो इस बार दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी

आज आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2333
नोएडा2534
गाजियाबाद2433
पटना2735
लखनऊ2633
जयपुर2433
भोपाल2634
मुंबई2432
अहमदाबाद2534
जम्मू2334

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में यागी चक्रवात का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने तो उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है। IMD के अनुसार आज अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन,

गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार में भी मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा,पूर्णिया,कटिहार ,बक्सर ,रोहतास, औरंगाबाद ,अरवल ,भोजपुर हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा WEATHER ?

मैदानी इलाकों की तरह पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। WEATHER  विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अनुसार आज उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं मसूरी में भी बुधवार से रुक- रुककर हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

राजस्थान में मॉनसून सक्रिय

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर WEATHER  केंद्र ने बताया है कि आज पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। जिसकी वजह मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र है। IMD के अनुसार बुधवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

इस दौरान धौलपुर में सबसे ज़्यादा 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं आज राजस्थान के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply