बच्चन परिवार सिनेमा की इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित परिवार है. अपनी फिल्मों की वजह से ये परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है. लेकिन फिल्मों के साथ इन दिनों परिवार घर-परिवार में चल रहे कथित मनभेद और मतभेदों के कारण चर्चाओं में है. अफवाहें हैं कि बच्चन परिवार की बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. लंबे समय से ये चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन परिवार ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी हैं. हाल ही में बच्चन परिवार की लाडली का 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. जिसकी झलक ऐश्वर्या ने हाल ही में दिखाई, लेकिन, हैरानी की बात ये कि बच्चन परिवार तस्वीरों से गायब नजर आया. तस्वीरों के साथ अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर बात की, जो चर्चाओं में है.
‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘दीवार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया. तस्वीरों में न तो बिग बी और न ही अभिषेक बच्चन को देखा गया. सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हुईं तो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने जन्मदिन के बारे में बात की.
‘जन्मदिन बधाई के लिए मनाए जाते हैं’
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में शेयर किया, ‘जन्मदिन होते हैं… जन्मदिन बधाई के लिए मनाए जाते हैं… लेकिन भले ही आज कोई उल्लेख नहीं करता है, लेकिन वे सभी हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं’. फैंस की नजर जैसे ही इस लाइन पर पड़ी तो उन्होंने इसको आराध्या से जोड़ लिया.
‘काम जारी है और…’
दिग्गज एक्टर ने आगे अपने दिन के बारे में अपनी बातों को साझा किया. उन्होंने लिखा- ‘काम जारी है और आवश्यक सम्मान के साथ यह हमेशा योग्य रहा है… और शायद इसलिए ये हो सकता है कि दर्शकों के बिना काम करना एक मिथ्या नाम है… वे आते हैं, वे जयकार कर चेयर करते हैं और हम मोटिवेट होते हैं और फिर ऐसे वो उससे भी ज्यादा देने उन्हें के लिए प्रेरित करते हैं. वे हमें वो प्यार देते हैं और ये हमारे लिए मायने रखता है और वे हर केबीसी सीजन के साथ ऐसा करते हैं..’ आखिर में उन्होंने लिखा- ‘हमेशा की तरह मेरा प्यार और आभार.’