कौन हैं गोपालगंज के नए एसपी अवधेश दीक्षित? 2024

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का एसपी बनाया गया है। IPS ऑफिसर अवधेश दीक्षित Gopalganj के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। अवधेश दीक्षित 2019 बैच के आईपीएस आफिसर हैं। अवधेश दीक्षित सोमवार को गोपालगंज जिले के 50वें एसपी के रूप में योगदान देंगे।

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित की पहली पोस्टिंग बेगूसराय में हुई थी  

उनकी पहली पोस्टिंग बेगूसराय में एसडीपीओ के पद पर हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग पालीगंज के एसडीपीओ के पद पर हुई। फिर मुजफ्फरपुर में एएसपी के पद पर उनकी पोस्टिंग की गई। मुजफ्फरपुर में ही उन्हें सिटी एसपी बना दिया गया। आइपीएस अवधेश दीक्षित आइआइटी बाम्बे से स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और उन्हें बिहार कैडर मिला। 

Leave a Reply