कौन हैं शालिनी गुप्ता जिन्होंने बिहार-झारखंड की सीमा पर तेजस्वी यादव का रथ रोक दिया? 2024

कोडरमा झारखंड में सम्पन्न हुए 2024 के विधानसभा चुनाव में इंडि गठबंधन की झामुमो 34 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इंडि अलायंस के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी झारखंड के राजनीति में अपनी वापसी की है. गठबंधन की सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी झारखंड में 6 सीटों पर लड़ रही थी, जिनमें से 4 सीटों पर जीत भी हासिल करने में सफल भी हुई. वहीं 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एकमात्र जीती हुई हुई सीट चतरा और राजद की गढ़ रही कोडरमा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कोडरमा सीट का विशेष तौर पर जिक्र करना जरूरी है क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में ही यह सीट राजद के हाथ से फिसल गई थी और इस बार उसे जीत की उम्मीद थी. लेकिन, यहां निर्दलीय उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने राजद का खेल बिगाड़ दिया. कहा जा रहा है कि अगर वह न होतीं तो संभव था कि राजद के सुभाष यादव यहां से जीत जाते.

दरअसल, शालिनी गुप्ता ने 69, 537 वोट प्राप्त किया, जबकि नीरा यादव ने सुभाष प्रसाद को महज 5815 मतों से हराया है. बता दें कि सुभाष यादव बिहार में हुई ईडी के रेड के बाद मार्च महीने से लगातार बेउर जेल में बंद थे, बावजूद इसके कोडरमा में राजद के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार था. लेकिन, शालिनी गुप्ता ने एनडीए के वोटरों को साधने के साथ साथ राजद के वोटरों पर भी अपनी पकड़ बना ली थी, जिस वजह से कोडरमा विधानसभा सीट पर राजद के हारने का एक कारण यह भी रहा. जाहिर है शालिनी गुप्ता के मत अगर बंटे नहीं होते तो सुभाष यादव की जीत की राह बन सकती थी. ऐसे में लिए जानते हैं कि कोडरमा सीट पर शालिनी गुप्ता कौन हैं जिन्होंने 70, 000 के करीब वोट लेकर और राजद का खेल बिगाड़ दिया.

कौन हैं शालिनी गुप्ता?

शालिनी गुप्ता ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2010 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खरखार पंचायत समिति सदस्य के रूप में जीत कर कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के प्रमुख के रूप में की थी. साल 2015 में डोमचांच भाग 2 से जिला परिषद की सदस्य बनने के बाद कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष बनी थीं. बढ़ते राजनीतिक कद के साथ-साथ क्षेत्र में भी शालिनी गुप्ता की लोकप्रियता बढ़ती चली गई और उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा का दामन थमते हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में कोडरमा सीट पर टिकट का दावेदारी दी थी, लेकिन भाजपा ने दूसरी बार फिर से डॉ नीरा यादव पर ही विश्वास जताते हुए टिकट दिया था. इसके बाद शालिनी गुप्ता ने आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रही थीं.

शालिनी फैक्टर से आरजेडी का बंटाधार

वहीं, इसबार के विधानसभा चुनाव में आजसू के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के वजह से शालिनी गुप्ता ने निर्दलीय ही कोडरमा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बनाया और कोडरमा विधानसभा में परिवर्तन का नारा दिया. चुनावी घोषणा के बाद शुरुआती दौर से ही कोडरमा विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा था और कहीं ना कहीं यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि शालिनी गुप्ता भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव और राजद के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के खेल को बिगाड़ सकती हैं. नतीजे पर ध्यान दें तो शालिनी गुप्ता ने भाजपा के वोटरों को तो अपने तरफ किया ही, लेकिन राजद खेमे के ओटो पर सेंध लगाने में भी सफल हुईं.

इस प्रोफेशन से जुड़ी हैं शालिनी

बता दें कि शालिनी गुप्ता शालिनी गुप्ता विधानसभा चुनाव 2024 में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ीं. व्यावसायिक रूप से शालिनी गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता हैं और कंप्यूटर ट्रेनिंग और आईटी ट्यूशन कार्य से जुड़ी हुई हैं. इसके अतिरिक्त 2012 में उन्हें झारखंड पंचायत महिला सम्मान से भी सम्मानित किया गया. 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से भी नवाजा था. कोडरमा जिला परिषद की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किये. हालांकि, वह राजनीति में भी हाथ आजमाती रही हैं. जिल परिषद स्तरीय राजनीति में सक्रिय रही हैं. साफ सुथरी छवि की 40 साल की शालिनी गुप्ता पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इस बार राजद के कद्दावर कैंडिडेट के हार का कारण बनकर चर्चा में हैं.

राजद ने झारखंड में दिखाई धमक

बता दें कि बिहार के उपचुनाव में लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने जहां अपने प्रदर्शन से समर्थकों को निराश किया, वहीं झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल ने सभी को चौंका दिया. इंडिया अलायंस में जेएमएम, कांग्रेस, सीपीआईएमएल के साथ गठबंधन में राजद ने 6 सीटों पर चुनाव लड़कर चार सीटों पर जीत हासिल कर ली. विश्रामपुर में जहां राजद के नरेश प्रसाद सिंह ने भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी को हराया वहीं गोड्डा में आरजेडी के संजय प्रसाद ने भाजपा विधायक नारायण दास को हरा दिया.

राजद के लिए ज्दाया खुशी-गम कम

वहीं, देवघर सुरक्षित सीट पर राजद के सुरेश सुरेश पासवान ने भाजपा के विधायक नारायण दास को हराया तो वहीं हुसैनाबाद में आजेडी के संजय कुमार सिंह यादव ने भाजपा के कमलेश कुमार को हरा दिया. हालांकि, राजद को दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा जिसमें चतरा में राजद की रश्मि प्रकाश को लोजपा के जनार्दन पासवान ने मात दी, वहीं कोडरमा में नीरा यादव ने राजद के सुभाष प्रसाद यादव को हरा दिया.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीट पर थे 80 प्रत्याशी, 65 की जमानत जब्त, 50 को NOTA से भी कम वोट-2024
    • November 25, 2024

    Jharkhand Election Results 2024 Explained|Dhanbad News: धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 65 की जमानत जब्त हो गयी. 38 प्रत्याशियों को…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    झारखंड की हार बिहार में लिखेगी NDA की जीत की नई इबारत!-2024
    • November 24, 2024

    झारखंड की हार: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की सुनामी में महाविकास आघाडी बह गई, वैसे ही झारखंड चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन की आंधी में बीजेपी भी…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

    गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

    एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024

    पछता रहे भाई अजित पवार: परिवार पर क्या बोले NCP नेता? 2024

    कौन हैं राहुल नार्वेकर? दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष-2024

    ‘पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहा मैनेजर’, युवक ने मुंबई पुलिस को भेजा मैसेज-2024