गोपालगंज और थावे से पटना-गोरखपुर के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, ये है डिटेल

गोपालगंज: भारतीय रेलवे की खास ट्रेन वंदे भारत ट्रेन अब गोपालगंज और थावे जंक्शन से होकर भी गुजरेगी. वंदे भारत ट्रेन पटना और गोरखपुर के बीच चलेगी. अपने सफर के दौरान यह गोपालगंज और थावे से होकर गुजरेगी. थावे जंक्शन में इसके अलावा और चीजें भी देखने को मिलेंगी. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के संसद सदस्यों की डिवीजनल कमेटी की बैठक के बाद मिली.

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गोपालगंज के सांसद-सह-जदयू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने अपनी मांगों को उठाया. उन्होंने हुए कहा कि पटना से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए विभाग की मंजूरी मिली. थावे और गोपालगंज में भी इसका स्टॉपेज होगा. सांसद ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की.

थावे से चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में होगा बदलाव

सांसद ने ट्रेनों की समय-सीमा और आवाजाही, स्टेशन विस्तार के संबंध में भी अपने प्रस्ताव समिति के सामने रखते हुए कहा कि गाड़ी संख्या 55110 जो छपरा कचहरी से थावे जाती है. यह थावे 9:25 बजे पहुंचती है. फिर से यही रैक थावे में करीब एक घंटे रुककर गाड़ी नंबर 55112 बनकर 10:30 बजे सीवान-महाराजगंज के लिए प्रस्थान करती है. यदि इस गाड़ी को थावे में एक घंटा न रोका जाए और लगातार सीवान के लिए चलाया जाए तो कार्यालय जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी

सीवान से थावे की तरफ आने वाली गाड़ी संख्या 55035 यदि 17:35 बजे के बदले 18:05 बजे चलाई जाए तो ऑफिस से लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. गाड़ी संख्या 15080 थावे से सुबह 6:50 बजे के बदले 4:30 बजे चलने से पटना जाने वाले यात्री करीब 10:00 बजे के आसपास पटना पहुंच जाएंगे. यह टाइम लोगों के ऑफिस पहुंचने के लिए सही रहेगा

बैठक में सांसद ने ट्रेन संख्या 22411/22412 एसी सुपरफास्ट अरुणाचल एक्सप्रेस का विस्तार कर उसे सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर-दिल्ली तक चलाने की मांग रखी. सांसद ने कहा कि थावे जंक्शन पर पिट और यार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. यहां चौथी लाइन बनाने और पिट बनाने का काम मंडल स्तर पर रूका है

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks