गोपालगंज, केवल बांस से बना दिया तीन मंजिला मकान, कैंपस में लोग खिंचने लगते हैं तस्वीर, 2025

गोपालगंजअपना घर सबसे अलग और आकर्षक हो, इसके लिए लोग टाइल्स, मार्बल तथा तरह-तरह के पत्थरों का उपयोग घर को सजाने में करते हैं. लेकिन, गोपालगंज में एक व्यक्ति ने केवल बांस का ही ऐसा मकान बना दिया है, जिसे देखने हजारों लोग पहुंच रहे हैं. घर का लुक इतना शानदार है कि इसके कैंपस में एंट्री करते ही लोग अपने कमरे में यहां के तस्वीर कैद करने लगते हैं.

घर के कैंपस में लोग अपनी भी तस्वीर और सेल्फी लेना नहीं भूलते. बरौली प्रखंड के मोहनपुर गांव में स्थित यह मकान रेलवे के पूर्व अधिकारी आईआरएस डीके श्रीवास्तव का है, जो आजकल काफी चर्चा में है.

गोपालगंज सात महीने में काम हुआ पूरा 

गोपालगंज के निर्माण के समय निर्देशन करने वाले स्थानीय गोपाल मिश्रा बताते हैं कि घर के मालिक रेलवे के पूर्व अधिकारी डीके श्रीवास्तव वाल्मीकि नगर भ्रमण को गए थे. वहां पर बांस के बने घर उन्हें काफी पसंद आया. इसके बाद उस घर को बनाने वाले कारीगरों का पता लगाया और उनसे बात की. बांस की कलाकारी इतनी पसंद आ गई थी कि बिना समय गंवाए कारीगरों को भी गोपालगंज साथ लेकर आ गए. एक दर्जन से अधिक कारीगर लगातार 7 महीने काम कर इस घर का काम पूरा किया.

1 thought on “गोपालगंज, केवल बांस से बना दिया तीन मंजिला मकान, कैंपस में लोग खिंचने लगते हैं तस्वीर, 2025”

Leave a Reply