गोपालगंज में 2 मोस्टवांटेड अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस, बीच सड़क पर फिल्मों जैसा एक्शन

गोपालगंज. उत्तरप्रदेश का मोस्ट वांटेड यासीन उर्फ सुल्तान को गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. मांझा थाने की पुलिस ने रेलवे ढ़ाला के पास से गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इसके पास से देशी कट्टा, चार कारतूस, एक रेसर बाइक बरामद किया है. उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार मोस्ट वांटेड पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

वहीं, मोस्ट वांटेड के साथ बाइक पर सवार दूसरा अपराधी फरुखाबाद जिले का समीर अब्बास उर्फ वसीम अली फरार हो गया है. इसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार मोस्ट वांटेड को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. यासीन उर्फ सुल्तान उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिला के कोतवाली नगर के घेरश्सामू खां का निवासी है.

बिहार पुलिस को देख भाग रहें थें वांटेड

पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रहनेवाले अपराधी बाइक से गोपालगंज में प्रवेश कर चुके हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. मांझा पुलिस एनएच-27 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और पुलिस की चेकिंग को देखते ही रेलवे ढाला की तरफ भागने लगें. पुलिस ने पीछा करते हुए दौड़ाकर एक अपराधी यासीन उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला है कि ये उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड है, जो मुठभेड़ के बाद से फरार है.

गोपालगंज पुलिस ने जिस वांटेड को गिरफ्तार किया है, उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस मुठभेड़ में सात नवंबर 2023 को गोली लगी थी. यासीन उर्फ सुल्तान पर 50 हजार रुपये का यूपी पुलिस ने इनाम घोषित किया था. जबकि फरार समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पर 25 हजार रुपये का इनाम है. दोनों को यूपी के कुशीनगर जिला में पुलिस ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई और पैर में गोली लगी थी. दोनों अपराधी गोपालगंज में किस मंशा से आये हुए थे, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. साथ ही फरार समीर अब्बास उर्फ वसीम अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यासीन उर्फ सुल्तान का अपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश में यासीन उर्फ सुल्तान के विरुद्ध 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पुलिस मुठभेड़ के अलावा कई अपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस के अनुसार फरूखाबाद, मैनपुरी, लखनऊ पश्चिम, गोरखपुर, कुशीनगर में 2012 से लेकर अबतक कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं,
समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पर लखनऊ कमिश्नरेट के गुडम्बा थाने में सात, गाजीपुर में एक, कुशीनगर में तीन और गोरखपुर में एक अपराधिक मामला दर्ज है. दोनों के साथ गिरोह में शामिल कौन-कौन से अपराधी हैं, इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Leave a Reply