घर पर बैठे हैं बेरोजगार तो हो जाएं तैयार, गोपालगंज में यहां लगेगा रोजगार मेला, 25 कंपनियां लेंगी हिस्सा-2024

गोपालगंज. यदि आप भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं और अपने जिले या राज्य में ही नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आने वाले 26 नवंबर को गोपालगंज के वीएम फील्ड में नौकरियों का बड़ा मेला लगेगा, जहां 1200 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इसमें तकनीकी अर्थात आईटीआई पास करने वालों को भी नौकरी मिलेगी. मैट्रिक पास युवाओं को भी मौका मिलेगा. इस मेले में नौकरी देने के लिए 25 कम्पनियां आएंगी और अपना काउंटर लगाएंगी. काउंटर पर इंटरव्यू देकर युवा अपनी नौकरी पक्की कर सकते हैं.

गोपालगंज जिला नियोजनालय कर रहा आयोजन 

श्रम संसाधन विभाग की इकाई जिला नियोजनालय की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें गोपालगंज तथा गोपालगंज से बाहर की कंपनियां भी आएंगी. कम्पनी के अधिकारी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे तथा इंटरव्यू के आधार पर नौकरी देंगे.

कैसे करना होगा आवेदन
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को पहले से कोई आवेदन नहीं करना है इच्छुक युवा अपने सभी सर्टिफिकेट की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा लेकर सीधे मेला में पहुंच जाएंगे.  पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेंगे. अलग-अलग कंपनियों के काउंटर पर जाकर वहां भी जानकारी लेंगे. जो नौकरी उनके योग्यता के लिए सटीक बैठेगी वहां इंटरव्यू देकर नौकरी प्राप्त करेंगे.

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य 
रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के लिए युवाओं को एनसीएस आईडी की छायाप्रति भी लाना होगा. यह आईडी एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलता है.  काफी आसान प्रक्रिया से युवा एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर नहीं भी कर सके तो रोजगार मेले में ही इसकी सुविधा मौजूद रहेगी. वहां अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Leave a Reply