फेस्टिवल का मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. कारण, जो लोग घर से बाहर रहते हैं, वो त्योहार में अपने घर को छोड़कर होम टाउन चले जाते हैं. कई लोग बाहर चले जाते हैं, जिसकी वजह से चोर खाली घरों को अपना निशाना बनाते हैं. जयपुर में ऐसे ही एक घर में घुसे चोर ने वहां जाकर कांड कर दिया.
सीकर के ग्रामीण क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर को खाली समझ कर चोर अंदर घुस आया. उसने अलमारी से बेशकीमती चीजें चुराई और भागने लगा. लेकिन इस बीच उसकी नजर घर के एक कमरे में सोई लड़की पर पड़ी. उसे देखते ही चोर की नियत बिगड़ गई. उसने चोरी के साथ-साथ बलात्कार भी कर डाला और वहां से भाग निकला. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पहचान का निकला आरोपी
थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए युवती ने कहा कि आरोपी को वो पहचानती है. मोहनलाल नाम का ये आरोपी उसके घर चोरी करने आया था. उसने घर से नगदी और जेवर चुराए. उसके अलावा युवती का रेप भी किया. युवती का आरोप है कि एक अन्य शख्स ने भी उसका रेप करने की कोशिश की थी.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने रेप, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी. ऐसे में युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है.
Tags: Brutal rape, Crime News, Girl raped, Looting and robbery, Shocking news