धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीट पर थे 80 प्रत्याशी, 65 की जमानत जब्त, 50 को NOTA से भी कम वोट-2024

Jharkhand Election Results 2024 Explained|Dhanbad News: धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 65 की जमानत जब्त हो गयी. 38 प्रत्याशियों को 1,000 से कम वोट मिले. 65 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. इन 65 प्रत्याशियों में कुछ निर्दलीय, तो कुछ छोटे दल के प्रत्याशी थे.

Dhanbad News: धनबाद में 18 में 2 प्रत्याशी ही बचा पाए जमानत

धनबाद विधानसभा में 18 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें भाजपा के राज सिन्हा ने जीत हासिल की. मात्र एक प्रत्याशी कांग्रेस के अजय दुबे ही अपनी जमानत बचा पाये. जेएलकेएम के सपन कुमार मोदक सहित 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 15 प्रत्याशियों को नोटा से कम और 11 प्रत्याशियों को 1000 से भी कम वोट मिले.

झरिया में 9 उम्मीदवारों की हो गई जमानत जब्त

झरिया विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 9 की जमानत जब्त हो गयी. 7 प्रत्याशियों का वोट 1000 से भी कम था. 8 प्रत्याशियों को जितने वोट मिले, उससे ज्यादा लोगों ने नोटा दबाया.

सिंदरी में 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले

निरसा में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 7 की जमानत जब्त हो गयी. 6 प्रत्याशी से नोटा आगे रहे. दो प्रत्याशियों का वोट हजार से भी कम रहा. सिंदरी विधानसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. छह प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए. छह प्रत्याशी नोटा को मिले 5,366 वोट से पीछे रहे. इसमें दो प्रत्याशी 4 अंक तक भी नहीं पहुंच पाये.

टुंडी में चुनाव लड़ रहे 19 में 16 प्रत्याशी नहीं बचा पाए जमानत

टुंडी विधानसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में थे. 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 9 प्रत्याशियों को हजार से कम वोट से संतोष करना पड़ा. 5 प्रत्याशी नोटा को मिले वोट से भी पीछे रहे. बाघमारा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी थे. इनमें 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 10 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. 7 प्रत्याशी ऐसे रहे, जिनको 1000 वोट भी नहीं मिले.

कब जब्त होती है जमानत?

विधानसभा चुनाव में प्रावधान है कि विधानसभा क्षेत्र में जितने वोट हैं, उसका 1/6 वोट लाना अनिवार्य है, तभी जमानत राशि वापस होगी. विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 25 हजार व एससी-एसटी के लिए 12,500 रुपये जमानत राशि तय है. यह राशि नामांकन पत्र दाखिल करते समय चुनाव आयोग के पास जमा करानी होती है. अगर कोई प्रत्याशी कुल वोट का छठा हिस्सा हासिल कर लेता है, तो उसकी जमानत राशि वापस कर दी जाती है. अगर वह उससे कम वोट पाता है, तो उसकी जमानत राशि वापस नहीं होती. इसे ही जमानत जब्त होना कहते हैं.

धनबाद में बड़े दलों के बीच ही बंटे 80 फीसदी से अधिक मत

धनबाद जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले तथा जेएलकेएम के प्रत्याशियों के बीच ही ज्यादा मत बंटा. इनके अलावा दूसरे दलों का बहुत संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा.

13,59,661 लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 13,59,661 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 20,81,742 मतदाता हैं. इसमें 10,74,583 पुरुष, 1007107 महिला एवं 52 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. धनबाद जिला में इंडिया गठबंधन, भाजपा व जेएलकेएम के प्रत्याशियों को 10,82,621 मत मिले.

बसपा, सपा सहित अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 2,77,040 मत ही मिल पाए. इसमें महागठबंधन के प्रत्याशियों को 5,35,044 मत मिले. भाजपा प्रत्याशियों को 5,86,416 मत मिले. पहली बार चुनावी राजनीति में उतरी जेएलकेएम का प्रदर्शन भी 2 सीटों में काफी अच्छा रहा. यहां पार्टी को 6 सीटों पर कुल 1,40,864 मत मिले.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    झारखंड की हार बिहार में लिखेगी NDA की जीत की नई इबारत!-2024
    • November 24, 2024

    झारखंड की हार: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की सुनामी में महाविकास आघाडी बह गई, वैसे ही झारखंड चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन की आंधी में बीजेपी भी…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    कौन हैं शालिनी गुप्ता जिन्होंने बिहार-झारखंड की सीमा पर तेजस्वी यादव का रथ रोक दिया? 2024
    • November 24, 2024

    कोडरमा झारखंड में सम्पन्न हुए 2024 के विधानसभा चुनाव में इंडि गठबंधन की झामुमो 34 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इंडि अलायंस के राष्ट्रीय जनता दल (राजद)…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

    गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

    एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024

    पछता रहे भाई अजित पवार: परिवार पर क्या बोले NCP नेता? 2024

    कौन हैं राहुल नार्वेकर? दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष-2024

    ‘पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहा मैनेजर’, युवक ने मुंबई पुलिस को भेजा मैसेज-2024