पति के मरते ही मन ही मन खुश हुई महिला, पुलिस जांच के बाद मिला ऐसा सरप्राइज-2024

देवास. एमपी के देवास से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. पति के मरते ही महिला मन ही मन काफी खुश थी. आखिरकार वह अपने प्लान में कामयाब भी हुई. क्योंकि किसी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ. इधर पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने में लगी हुई थी और पूरी टीम एक- एक पहलू पर जांच कर रही थी. इतने में तभी जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी और उसके जीजा पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला को ऐसा सरप्राइज दिया कि सुनते ही उसकी बत्ती गुल हो गई और रोने लगी. पुलिस ने तुरंत महिला और उसके जीजा को पकड़ लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, पीपलरावा के बालोन में खेत पर लोकेंद्र सिंह नामक युवक की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि पत्नी किरण ने खुद अपने जीजा गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर पति लोकेंद्र की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि 20 नवम्बर रात से लोकेंद्र गयाब था. खेत से घर नहीं आने पर जब खेत पर तलाशा तो उसकी लाश पड़ी मिली थी. शंका होने पर संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपराध कबूला है.

दरअसल, पीपलरांवा में रहने वाले युवक लोकेंद्र सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद युवक पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. जिससे तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया और 20 नवम्बर की रात अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पूरे घटनाक्रम में पुलिस को पत्नी और पत्नी के जीजा की बातें संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस ने किरण और अन्य को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, दिनांक 21.11.2024 को सुबह चौकी प्रभारी बालोन हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20.11.2024 की रात 10.00 बजे के करीब लोकेन्द्र सिंह पिता अन्तर सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था. सुबह 04.00 बजे तक जब वापस नहीं आया तो लोकेन्द्र सिंह की मां भंवरबाई ने अपने पड़ोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्रसिंह अभी तक घर पर नहीं आया है, मोबाईल भी बन्द आ रहा है.

भंवरबाई और धनसिंह राजपूत दोनों खेत पर गये, तो देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्र सिंह की लाश पड़ी हुई थी और गले में चोट के निशान थे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीपलरवां कमल सिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिस पर थाना पीपलरावां में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया. पुलिस जांच में घटना में प्रयुक्‍त बाईक 2 मोबाइल फोन बरामद किये गए. गिरफ्तार आरोपियों में गजेन्द्र सिंह पिता अनार सिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खड़ी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर, सिद्धू पिता बापुलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर, किरण पति स्‍व.लोकेन्‍द्र सिंह उम्र 22 साल निवासी मुंडलादांगी थाना पीपलरवां जिला देवास शामिल है.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    शादी होते ही रात को दूल्हे ने कर दी डिमांड, दुल्हन बोली- 5 मिनट में कैसे? 2024
    • December 5, 2024

    मध्य प्रदेश के देवास में शादी का बेंड बजा, इंदौर के बाराती नाचे, फिर दूल्हा-दुल्हन की धूमधाम से शादी हो गई. शादी की रस्म के बाद जो हुआ उससे कुछ…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    मध्य प्रदेश 70 साल के शख्स को लड़की का आया कॉल, खुशी-खुशी दे दिये 53 लाख रुपए-2024
    • December 1, 2024

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की ने जबलपुर निवासी बुजुर्ग को मदद मांगने के बहाने…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

    गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

    एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024

    पछता रहे भाई अजित पवार: परिवार पर क्या बोले NCP नेता? 2024

    कौन हैं राहुल नार्वेकर? दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष-2024

    ‘पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहा मैनेजर’, युवक ने मुंबई पुलिस को भेजा मैसेज-2024