पेरिस ओलंपिक 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच में श्रीजेश ने कुल 11 बार गोल होने से बचाया। भारतीय हॉकी टीम की दीवार से इंग्लैंड के खिलाड़ी पार नहीं पा सके। भारत ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया। टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी
पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने अंग्रेजों को धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पेनल्टी शूट आउट में भारत टीम के गोलकीपर श्रीजेश को अंग्रेज खिलाड़ी नहीं भेद पाए। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो ‘दीवार’ कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश रहे। यह मैच भारत के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा था।
अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम की ‘दीवार’ कहा जाता है। क्वार्टर फाइनल मैच में दीवार ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और भारतीय टीम के जीत का हीरो बना। 60 मिनट तक चले नॉकआउट मैच 1-1 से बराबरी होने पर मैच पेनल्टी शूटआउट की तरफ चला गया। पूरे 60 मिनट दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। मैच जब शूट आउट में पहुंचा तो सभी की आंखे गोलकीपर पर जम गई
पेरिस ओलंपिक 2024 : 12 में से 11 बार बचाया गोल
मैच में श्रीजेश ने 12 बार में से 11 बार ग्रेट ब्रिटेन को गोलकर ने से रोका। पेनल्टी शूटआउट में पहला गोल होने के बाद भारत पर दबाव बन गया था। ब्रिटेन तीसरा गोल दाने की ओर बढ़ रहा था। तभी श्रीजेश ने अपनी चतुराई दिखाई और इंग्लैंड के खिलाड़ी को गोल मिस करने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद भारत ने गोल कर 3-2 की बढ़त बनाई।
पेरिस ओलंपिक 2024 : लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
इंग्लैंड को गोल करने का आखिरी मौक मिला। इस बार भारत की दीवार ने एकबार फिर कमाल दिखाया और गोल रोककर टीम की जीत की दावेदारी मजबूत कर दी। आखिरी में राजकुमार ने गोल दागकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। भारत ने 4-2 से पेनल्टी शूटआउट जीतकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत के बाद पूरी भारतीय टीम भावुक दिखी