राजस्थान के बारां शहर में अपने प्यार को बचाने के लिए एक प्रेमी ने अपनी जान न्योछावर कर दी. प्रेमी युवक की चाकू से गोदकर क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. प्रेमी को यह सजा उसकी प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने दी. प्रेमी का गुनाह इतना सा था कि वह अपनी प्रेमिका को भगाकर ले आया था. इससे गुस्साया लड़की का भाई अपने दोस्तों को लेकर वहां पहुंचा और लड़के को चाकू से गोदकर उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दिल को दहला देने वाली हत्या की यह वारदात बारां शहर के कोतवाली थाना इलाके में हुई. यहां की नाकोड़ा कॉलोनी स्थित आरके गार्डन के पास शनिवार शाम नितिन नाम के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक नितिन शुक्रवार शाम को कोटा से अपनी प्रेमिका को लेकर अपने परिचित के यहां बारां आया था. लड़की के परिजनों को इसकी सूचना मिल गई. इस पर उसका भाई अपने दोस्तों को लेकर वहां पहुंचा.
प्रेमिका को ले जाने का प्यार विरोध किया तो कर दिया हमला
लड़की का भाई और उसके दोस्त जब लड़की को ले जाने लगे तो नितिन ने इसका विरोध किया. इससे गुस्साए लड़की के भाई और दोस्तों ने नितिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में नितिन गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया. उसके बाद वे लड़की को लेकर वहां से फरार हो गए. नितिन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. वे नितिन को लहूलुहान हालत में देखकर सन्न रह गए. उन्होंने नितिन को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसपी बोले-आरोपियों का प्यार पता लगा लिया गया है
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी और एएसपी राजेश चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. एसपी राजेश चौधरी का कहना है कि आरोपियों का पता लगा लिया गया है. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें भेजी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार लिया जाएगा. पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्या की इस वारदात के बाद नितिन का परिवार सदमे में है.