पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मधेया तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार आशीष भुइयां व उसकी सास संगीता देवी को गोली मार दी. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों को बांह में गोली लगी है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की बतायी जाती है. परिजनों ने आशीष भुइयां व संगीता देवी को मनातू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एमएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार आशीष भुइयां अपनी पत्नी मंशू देवी को लेकर मनातू दांत का इलाज कराने जा रहा था. इसी क्रम में उसकी सास संगीता देवी भी बाइक पर साथ में बैठ गयी. आशीष भुइयां के अनुसार मधेया तालाब के पास अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली उसे अौर उसकी सांस की बांह में लगी. आशीष ने बताया कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. फिर भी उस पर गोली क्यों चलायी गयी, यह समझ से परे है. आशीष भुइयां पांकी थाना क्षेत्र के पथरा कला गांव का रहने वाला है. उसका ससुराल पाटन थाना क्षेत्र के चुड़ादोहर में है. वह उसी रास्ते से होते हुए मनातू जा रहा था. जबकि उसकी पत्नी मंशु देवी का मनातू में ननिहाल है. इसी वर्ष 25 अप्रैल को आशीष की मंशू के साथ शादी हुई है. वह शादी के बाद दो बार ससुराल आ चुका है. आशीष ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी पहले से ही खड़े थे. नजदीक पहुंचने पर उसकी बाइक रुकवा कर गोली चला दी. उसके हो-हल्ला करने पर भीड़ लग गयी. जिसके बाद अपराधी भाग निकले. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024
One Nation-One Election: शीतकालीन सत्र के दौरान ही केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक संसद में पेश कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इसके लिए…
आगे और पढ़ें