ये डंकी रूट, वीजा और टिकट के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा एजेंट कर रहे -2024

वीजा और टिकट : अवैध रूप से विदेश भेजने का धंधा यानी कबूतरबाजी! सात समुंदर पार नौकरी की चाहत रखने वालों को पासपोर्ट और वीजा का फर्जीवाड़ा कर जैसे-जैसे भारत से उड़ान भरवा दी जाती थी। विदेशी धरती पर कुछ लोग पकड़े जाते तो कुछ किसी तरह बच कर नौकरी पाने में सफल हो जाते। अब इसके जरिए देश के कई नामी गैंगस्टर और बदमाश भी विदेश भाग रहे हैं। कबूतरबाजी का पूरा धंधा एजेंट्स के जरिए किया जाता है। देश भर में ऐसे कई एजेंट्स सक्रिय हैं, जो लाखों रुपये लेकर अवैध रूप से विदेश भेजने के धंधे में लगे हैं।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंट्स के खिलाफ इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हर महीने करीब 16 से अधिक एजेंट को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इस साल 28 नवंबर तक कुल 184 एजेंट्स को अलग-अलग राज्यों से अरेस्ट किया जा चुका है। धोखाधड़ी के इस मामले में पंजाब के एजेंट टॉप पर हैं। हरियाणा के दूसरे और दिल्ली के तीसरे नंबर पर हैं।

वीजा और टिकट : डंकी रूट से भेजते हैं विदेश


पुलिस अधिकारी की मानें तो ये एजेंट डंकी स्टाइल में विदेश भेजने का इंतजाम करते हैं। कई विदेश पहुंच भी जाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग दिल्ली या विदेशी एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़े जाते हैं। अगर किसी तरह पहुंच भी गए तो वापसी के दौरान पकड़े जाते हैं। एजेंट चार तरह से धोखाधड़ी करते हैं। सबसे अधिक फर्जी वीजा और फर्जी इमिग्रेशन स्टेंप पासपोर्ट में लगाकर विदेश भेजते हैं। कई बार फर्जी पासपोर्ट भी बनाते हैं। चौथा तरीका है फर्जी आधार कार्ड बनाकर पहचान बदल पासपोर्ट और वीजा बनाना। यहां के एजेंट विदेश के एजेंट से भी संपर्क में रहते हैं, जो भारत से गए यात्रियों को वहां से दूसरे देश भेजने में मदद करते हैं।

विदेश भागने के रास्ते वीजा और टिकट

वॉन्टेड गैंगस्टर या बदमाश फर्जी नाम से पासपोर्ट बना कर देश के अन्य राज्यों के एयरपोर्ट से उड़ान भरने में सफल रहते हैं। इसके लिए करीब 10 लाख रुपये का खर्चा बताया गया है। कई ऐसे गैंग हैं, जो फर्जी वीजा तक मुहैया करा रहे हैं। स्टूडेंट वीजा या विजिटर वीजा लेकर कनाडा और खाड़ी देशों में भेजा जाता है। ये वहां से डंकी रूट (जंगल या सड़क के रास्ते) पकड़ कर अमेरिका या अन्य यूरोपीय देश में एंट्री कर जाते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन भारतीय भगोड़ों की सबसे पसंदीदा और सेफ देश बनते जा रहे हैं, क्योंकि वहां शरणार्थी के तौर पर आवेदन करने का विकल्प है।

खतरे से खाली नहीं डंकी रूट

इक्वाडोर, वोलिविया और गुयाना भारतीयों को आसानी से वीजा देते हैं। ब्राजील और वेनेजुएला भी टूरिस्ट वीजा मुहैया कराते हैं। रूट निर्भर करता है एजेंट पर, जिसके लिंक जिस गिरोह से होंगे, वो उसी रूट से भेजेगा। कुछ एजेंट दुबई से मेक्सिको का वीजा दिलाते हैं। मेक्सिको में पकड़े जाने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में ज्यादातर एजेंट लैटिन अमेरिकी देश में उतारते हैं, जहां से पैदल ही कोलंबिया, ब्राजील और पेरू से हुए पनामा के खतरनाक डैरियन गैप जंगलों से ले जाया जाता है। इसके बाद कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास और ग्वाटेमाला के बाद मेक्सिको और फिर अमेरिका ले जाते हैं। इसी तरह अन्य यूरोपीय देशों में जाते हैं। इसके लिए 15 से 60 लाख रुपये लिए जाते हैं।

कनाडा जाने वाले वीजा और टिकट सबसे ज्यादा

आंकड़े की बाते करें तो सबसे अधिक गिरफ्तारी कनाडा जाने वाले यात्रियों और वहां भेजने वाले एजेंट्स की हुई है। पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के यात्री और एजेंट भी फर्जीवाड़े में पकड़े गए हैं। कनाडा के बाद अमेरिका, मलयेशिया, कजाकिस्तान, रूस, चीन के अलावा अरब देशों का नंबर आता है। पंजाब और हरियाणा के लोग कनाडा और अमेरिका ज्यादा जाना चाहते हैं। वहीं, बांग्लादेशी यात्री अरब कंट्री में नौकरी के लिए जाना पसंद करते हैं।

50 लाख तक देते हैं एजेंट को

पुलिस की मानें तो पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि एक लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक एजेंट को दिए। हालांकि 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक देना आम बात है। इसमें यात्री का पासपोर्ट, वीजा, इमिग्रेशन और एयर टिकट भी शामिल है।

कम पढ़े-लिखे होते हैं एजेंट

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए एजेंट से पूछताछ की गई तो ज्यादातर कम पढ़े-लिखे निकले। ये 8वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं तक पढ़े-लिखे मिले। इनमें से ज्यादातर एयर टिकट बेचते थे। इसके अलावा वह लोग भी शामिल हैं, जो विदेश जाकर पहले छोटी-मोटी नौकरी करते थे, फिर लौटने पर इनके गांव और आसपास रहने वाले संपर्क कर खुद को भी विदेश भेजने के लिए कहते।

किस राज्य में कितने एजेंट पकड़े गए

राज्यएजेंट
पंजाब64
हरियाणा28
दिल्ली23
यूपी21
पश्चिम बंगाल16
महाराष्ट्र8
गुजरात6
राजस्थान4
तमिलनाडु3
केरल3


(नेपाल से भी एक एजेंट को पकड़ा गया)

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    खरगे ने ली ऐसे मौज की प्रियंका और सोनिया की नहीं रुक पाई हंसी 2025
    • January 15, 2025

    L&T के चयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम को दी गई प्रतिक्रिया के बाद से इस पर देश में बहस का दौर खत्म नहीं हुआ है। सिनेमा…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, 2025
    • January 14, 2025

    Telegram: पूरी दुन‍िया में ऑनलाइन स्‍कैम‍िंग और फ्रॉड के मामले बढ़ हैं. सोशल नेटवर्क‍िंग साइटें और मैसेज‍िंग प्‍लेटफॉर्म भी इससे अछूते नहीं हैं. प‍िछले कुछ समय में स्‍कैमर्स ने टेलीग्राम…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    16 January: पूरी दुनिया में कल ठप रहेगा इंटरनेट? दावों में कितनी सच्चाई? जानें पूरी डिटेल-2025

    16 January: पूरी दुनिया में कल ठप रहेगा इंटरनेट? दावों में कितनी सच्चाई? जानें पूरी डिटेल-2025

    WhatsApp का नया अपडेट, सेल्फी स्टीकर्स भेजने के साथ मिलेंगे ये नए फीचर-2025

    WhatsApp का नया अपडेट, सेल्फी स्टीकर्स भेजने के साथ मिलेंगे ये नए फीचर-2025

    खरगे ने ली ऐसे मौज की प्रियंका और सोनिया की नहीं रुक पाई हंसी 2025

    खरगे ने ली ऐसे मौज की प्रियंका और सोनिया की नहीं रुक पाई हंसी 2025

    Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, 2025

    Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, 2025

    WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत-2025

    WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत-2025

    Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया-2025

    Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया-2025