सिंह क्या है : स अक्षर समर के लिये और इ की मात्रा समर में ताकत रखने वाले पुरुष और स्त्री के लिये तथा बिना जान की परवाह किये जोखिम में कूद जाने वाले को “सिंह” की उपाधि दी गयी है।
सिंह क्या है – What is Singh ?
जिस प्रकार से शेर किसी भी तरफ़ के बलवान और कमजोर की परवाह किये बिना अपने कुल की रक्षा के लिये दुश्मन के सामने कूद पडता है और जितना बल होता है
उसी के अनुसार विजय और पराजय को स्वीकार करता है,तथा केवल अपने कमाये हुये अपने द्वारा मारे हुये शिकार का ही भक्षण करता है,वही बात राजपूत के अन्दर होती है,राजपूत कभी किसी भी कमजोर जाति से धोखा नही करता है,मरता सामने है और मारता भी सामने है.