हथुवा थाना क्षेत्र के बरवां-कपरपुरा गांव की एक महिला ने अपने पहले पति पर बच्चों को अगवा करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवा कपरपूरा गांव की लाडली खातून ने अपने पहले पति और ससुराल वालों पर अपने दो बच्चों को अगवा करने एवं सादे कागज पर जबरदस्ती निशान लेने की एफआइआर स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
हथुवा दर्ज एफआइआर में उक्त महिला ने अपने पहले ससुराल वालों अख्तरी खातून,इलियास अहमद,मोहम्मद शहाबुद्दीन, इरशाद सिद्दीकी, मोहम्मद अली इत्यादि पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके एवं उसके पहले पति के तलाक के बाद उसकी शादी बरवा कपरपूरा गांव के तौकीर अहमद से हुई है।
हथुवा थाना क्षेत्र बरवां-कपरपुरा गांव
शादी के बाद उसके पहले पति के घरवालों द्वारा उसके दोनों बच्चों को जबरन उठा ले जाया गया। विरोध करने पर उसको धमकी भी दी जा रही है। स्थानीय थाने में दिए आवेदन में महिला ने अपने पहले ससुराल वालों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बच्चों की बरामदगी एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।