Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान यदि पितरों का तर्पण व श्राद्ध किया जाए तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं. हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है और आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को इनका समापन होता है. इस दौरान 15 दिनों में पितरों का तर्पण करने के साथ ही कौवे, गाय और कुत्ते को भी भोजन कराना फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष और नोट करें श्राद्ध की प्रमुख तिथियां.
पितृ पक्ष 2024 कब हो रहे है शुरू?
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में 17 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध होगा, जबकि श्राद्ध की प्रतिपदा तिथि 18 सितंबर 2024 को पड़ रही है. पितृ पक्ष के दौरान लोग अपने पितरों की मृत्यु तिथि के अनुसार उनका श्राद्ध कर्म करते हैं. ऐसे में आपको श्राद्ध की सभी तिथियों की डेट पता होनी चाहिए, ताकि उसके अनुसार पितरों का श्राद्ध किया जा सके.
श्राद्ध की प्रमुख तिथियां
- पितृ पक्ष प्रारंभ, पूर्णिमा का श्राद्ध- 17 सितंबर 2024, मंगलवार
- प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध (पितृपक्ष आरंभ)- 18 सितंबर 2024, बुधवार
- द्वितीया तिथि का श्राद्ध- 19 सितंबर 2024, गुरुवार
- तृतीया तिथि का श्राद्ध- 20 सितंबर 2024, शुक्रवार
- चतुर्थी तिथि का श्राद्ध- 21 सितंबर 2024, शनिवार
- पंचमी तिथि का श्राद्ध- 22 सितंबर 2024, रविवार
- षष्ठी और सप्तमी तिथि का श्राद्ध- 23 सितंबर 2024, सोमवार
- अष्टमी तिथि का श्राद्ध- 24 सितंबर 2024, मंगलवार
- नवमी तिथि का श्राद्ध- 25 सितंबर 2024, बुधवार
- दशमी तिथि का श्राद्ध- 26 सितंबर 2024, गुरुवार
- एकादशी तिथि का श्राद्ध- 27 सितंबर 2024, शुक्रवार
- द्वादशी तिथि का श्राद्ध- 29 सितंबर 2024, शनिवार
- त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध- 30 सितंबर 2024, रविवार
- चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध- 1 अक्टूबर 2024, सोमवार
- सर्व पितृ अमावस्या, पितृ पक्ष समाप्त- 2 अक्टूबर 2024, मंगलवार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Hathuwa.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.