एलन मस्क जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डिजिटल पमेंट सर्विस X Money की शुरुआत करने वाले हैं। Tesla के सीईओ Elon Musk पिछले काफी समय से पेमेंट सर्विस X Money को टीज कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने इसके लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।
इसे लेकर मस्क का कहना है कि उनका नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है। वे जल्द ही बीटा टेस्टिंग शुरू करेंगे। X पर पेमेंट सर्विस शुरू करना मस्क के स्पेशल प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग ऐप में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
X Money बीटा टेस्टिंग जल्द होगी शुरू
X पर @teslaownerssv यूजर आईडी ने एक पोस्ट कर दावा किया है कि X Money सर्विस जल्द शुरू होने वाली है। पेमेंट और बैंकिंग सर्विस के साथ एलन मस्क X को एवरीथिंग ऐप बनाने के करीब आ गए हैं। X पर पोस्ट शेयर करते हुए मस्क ने बताया कि लिमिटेड एक्सेस के साथ जल्द ही बीटा टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो X Money प्लेटफॉर्म क्रिप्टो ट्रांसजैक्शन सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह बिटकॉइन से भी लिंक रहेगा। Musk एक्स पर पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए Visa के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
X Money: क्या होगा खास?
एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को खरीद कर इसका नाम बदलकर X कर दिया था। वे तब से X पर पेमेंट सर्विस शुरू करने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अमेरिका के 41 राज्यों में जरूरी लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद से वे लगातार इसमें नए फीचर्स और बदलाव कर रहे हैं।