Gopalganj शादी का झांसा देकर तीन साल तक पश्चिम चंपारण की एक लड़की को Gopalganj के युवक ने लिव-इन रिलेशन में रखा. फिर शादी से इनकार कर दिया. शादी टूटने से आहत होकर मां-बेटी ने गुरुवार की रात आरोपी लड़के के घर पहुंच गई. बाद में दोनों के शव मिले.
मानवता और दिल को झकझोर देने वाली यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव की है. दोनों शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मृतकों की पहचान मीरा देवी (45 वर्ष) और पुत्री काजल कुमारी (22 वर्ष) के रूप में की गई.
दोनों पश्चिम चंपारण के ठकराहा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की रहने वाली थीं. लड़की के पिता मंतोष मिश्रा का काफी पहले निधन हो चुका है. मां-बेटी की मौत से परिजनों में आक्रोश है.
डायल-112 Gopalganj पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल
मां-बेटी के बेहोश पड़े होने की सूचना पर डायल-112 Gopalganj पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों मां-बेटी को आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल में लेकर आयी, जहां देर रात में डॉक्टरों की टीम ने दोनों मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.