Gopalganj में एकतरफा इश्क के चक्कर में विलेन बना मौलवी-2025

Gopalganj : एक मौलवी ने एकतरफा प्यार में पागल होकर अपने ही छात्रा के ऊपर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौलवी की इस हरकत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसे पकड़कर सरेआम जमकर पिटाई कर दी। बाद में उस आरोपी मौलवी को Gopalganj पुलिस को सौंप दिया। घटना बैकुंठपुर के दिघवा गांव की है। वही घायल छात्रा को बैकुंठपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया हैं

Gopalganj में मौलवी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी मौलवी का नाम साकिब रजा है। बताया जा रहा है कि मौलवी साकिब रजा घूम- घूम कर बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाता था। ऐसे ही एक ट्यूशन पढ़ने वाली एक छात्रा को वह मन ही मन दिल दे बैठा। उसके ऊपर भी प्यार का इजहार करने का दबाव बनाने लगा।

Gopalganj में छात्रा से प्यार का इजहार

बताया जाता है कि मौलवी ने जब उस नाबालिग़ छात्रा से अपने प्यार का इजहार किया तो नाबालिग छात्रा ने उसे साफ इनकार कर दिया। इस इंकार की वजह से आज गुरुवार को जब वह छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी। तभी आरोपी मौलवी साकिब रजा ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Gopalganj पुलिस ने दी जानकारी

सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि मौलवी के द्वारा एक छात्रा के पैर पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया है। जिससे उसका पैर कट गया। उन्होंने बताया कि छात्रा की हालत स्थिर है। और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

मौलवी से पूछताछ

वही ग्रामीणों का कहना है कि मौलवी साकिब रजा युवती से अपने प्यार का इजहार किया और उसके उसके ऊपर शादी करने का लगातार दबाव बना रहा था। जब छात्रा ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। वहीं Gopalganj पुलिस लोगों को समझाकर शांत कर चुकी है। Gopalganj में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस मौलवी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

2 thoughts on “Gopalganj में एकतरफा इश्क के चक्कर में विलेन बना मौलवी-2025”

Leave a Reply