Gopalganj सनकी बाप ने बेटे की उतार दी गर्दन-2025

Gopalganj. भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर में निर्दयी पिता ने अपने ही मासूम बेटे को स्कूल से बुलाकर घर ले जाकर जान ले ली. अपने हाथों से उसका गर्दन काट कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर बाहर बैठा रहा. बाद में Gopalganj पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया. जबकि, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Gopalganj: विदेश से तीन माह पहले आया था गांव

कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह तीन माह पूर्व ही विदेश से आया था. परिवार में किसी बात को लेकर उसे नाराजगी थी. अरविंद की दो बेटियां अंजलि और प्रीति तथा बेटा छह वर्षीय हिमांशु पास के ही Gopalganj स्कूल में गये थे. उसी स्कूल में उसकी मां मुन्नी देवी टीचर भी है. बेटा हिमांशु शुक्रवार की सुबह अपनी मां के साथ स्कूल गया था,

जहां वह नर्सरी में पढ़ता था. दोपहर में अरविंद स्कूल गया और बेटी प्रीति तथा बेटा हिमांशु को बुला कर घर ले आया. घर लाने के बाद कमरे में गया, जहां बेटी को पैसा देकर बाहर भेज दिया और पास ही रखे चाकू से बेटे के गर्दन को धड़ से अलग कर दिया और कमरे के बाहर बैठ गया.

मां के शोर मचाने पर गांव के लोग आये

बताया जाता है कि अरविंद की मां के शोर मचाने पर गांव के लोग आये और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची Gopalganj पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर Gopalganj एसडीपीओ आनंद मोहन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. Gopalganj एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित ने अपने छह वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी है, पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पूछताछ की जा रही है.

4 thoughts on “Gopalganj सनकी बाप ने बेटे की उतार दी गर्दन-2025”

Leave a Reply