Gopalganj News: गोपालगंज के नल जल योज्ना में भरष्टचार का सबुत 25 फीसदी वार्डों में नहीं पहुंच रहा नल जल योजना का पानी

Gopalganj News: वैसे तो सरकारी स्तर पर दावा सभी गांवों में शत प्रतिशत गांवों में नल का जल पहुंचाने का है। सच्चाई गांवों में पहुंचने पर स्पष्ट रूप से दिखने लगती है। गर्मी के इस मौसम में जिले में नलों से जलापूर्ति की व्यवस्था की कलई खुलने लगी है।

पूरे जिले में करीब 25 प्रतिशत वार्डों में नल से जल की आपूर्ति बंद हो गई है। कहीं, पानी की टंकी फटी पड़ी है तो कहीं पाइप टूट चुका है। कहीं नल की टाेंटी खराब है तो कहीं मोटर में गड़बड़ी।मुख्यमंत्री सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल योजना में जिले में 99.96 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने का दावा किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के 14 प्रखंडों की 230 पंचायतों के 2,940 वार्डों में जलापूर्ति की जा रही है।

जिला पंचायती राज विभाग के कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 2941 वार्डों में हर घर नल का जल योजना शुरू हुई थी। वर्तमान समय में से महज थावे प्रखंड के एक वार्ड को छोड़कर कुल 2,940 वार्डों में इस योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

विभाग का दावा है कि इस योजना के तहत 2.50 लाख से अधिक घरों तक नल का जल पहुंच रहा है। धरातल पर स्थिति इसके ठीक विपरीत है। कई गांवों में जलापूर्ति याेजना कई कारणों से बंद है। इसे दुरुस्त करने की कवायद विभाग के स्तर पर कागजी ही साबित हो रही है।

अधिकांश वार्डों में पानी की टंकी खराब रहने, पाइप फटने व अन्य कारणों से योजना बाधित रहने के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं।

Gopalganj News: वर्ष 2020 में प्रारंभ हुई थी योजना

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में शामिल हर घर नल का जल योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। पंचायतों के वार्डों में बनी वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम ही उक्त योजना में पानी की टंकी लगाने, पाइप लाइन बिछाने व घरों बाहर पाइप में टोंटी यानी, नल लगाने का काम हुआ। पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य व सचिव आदि की देखरेख में योजना का कार्य हुआ।

Gopalganj News: सरकारी आंकड़ों में 61 वार्डों में आपूर्ति बाधित

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में जिले के 61 वार्डों में विभिन्न कारणों से नल-जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति बाधित है। इनमें से अधिकांश वार्ड में तकनीकी कारणों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है।

आज के समय में जिले की 230 पंचायतों में शायद ही कोई पंचायत हो, जिसके किसी न किसी वार्ड में जलापूर्ति योजना बाधित नहीं है।

Gopalganj News: बढ़ रहा लोगों में आक्रोश

जलापूर्ति योजना गांवों में बाधिक होने का आंकड़ा बढ़ने के साथ लोगों में इसके प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण पूरी व्यवस्था पर ही सवाल उठाते हैं। गांवों में लोगों के घर नल की टोंटी लगाने से लेकर पेयजल की आपूर्ति में भी पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर के पैतृक गांव सरेया अख्तेयार में तो पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर लोग सरेआम व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks