Gopalganj सोशल साइट्स के जरिये साइबर अपराधियों ने ठगी करने का नया पैंतरा शुरू किया है. डीएम-एसपी समेत नामचीन लोगों के फेसबुक आइडी को हैक कर या क्लोन बनाकर परिचित दोस्तों से रुपये मांगे जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम राहुल कुमार, भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और वर्तमान एसपी अवधेश दीक्षित के नाम पर लोगों से पैसा मांगे जाने का मामला सामने आया है. भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व तत्कालीन Gopalganj DM राहुल कुमार का फेसबुक आइडी का क्लोन बनाकर ठगी की गयी
कोई-न-कोई बहाना बनाकर कर रहे ठगी
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुनील द्विवेदी से साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. सेना के कमांडेंट का फर्नीचर खरीदने या कीमती सामान को कम रेट पर लेने का झांसा देकर ठग रहे हैं. कई साइबर अपराधी एक्सीडेंट या बीमार होने का बहाना बनाकर पैसे मांग रहे हैं. कुछ ने Gopalganj SP के नाम पर केस की जांच में मदद करने के नाम पर लोगों से पैसे की मांग की है. इधर, थानों में इसकी शिकायत लगातार पहुंचने पर पुलिस भी परेशान है. पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने और फेसबुक आइडी का पासवर्ड सुरक्षित रखने की अपील की है.
सोशल साइट्स पर बरतनी होगी सावधानी
सोशल साइट्स हैक होने के मामले में साइबर एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि यूजर को सावधानी बरतनी होगी. इसमें आइडी में कभी भी साधारण पासवर्ड का उपयोग नहीं करें. ऑनलाइन एप्स को फोन में इंस्टॉल न किया जाये. हमेशा चेक करें कि फोन में कोई संदिग्ध एप तो नहीं है, केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही एफबी को लॉगइन किया जाये, अविश्वसनीय साइट पर कभी भी मुफ्त गेम प्ले न किया जाये, किसी और कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट ओपेन नहीं हो, विश्वसनीस वाइफाइ नेटवर्क का उपयोग करने आदि सलाह दी जा रही है.
फेसबुक हैक होने से बचने का तरीका
आइडी में कभी भी साधारण पासवर्ड का उपयोग नहीं करें
कभी भी ऑनलाइन एप्स को फोन में इंस्टॉल नहीं करेंहमेशा चेक करें कि फोन में कोई संदिग्ध एप तो नहीं हैकेवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही एफबी को लॉगइन करें
अविश्वसनीय साइट पर कभी भी मुफ्त गेम प्ले न करेंकिसी और कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट को ओपेन न करेंकेवल विश्वसनीय वाइफाइ नेटवर्क का उपयोग करें
Gopalganj SP क्या कहते हैं
साइबर अपराधी केस की जांच करने, अभियुक्त का नाम निकालने, या किसी दूसरे का क्लोन बनाकर तरह-तरह से ठगी करने के लिए पैंतरा लगा रहे हैं. Gopalganj SP के कार्यालय का कर्मी बनकर भी कई साइबर अपराधियों ने कॉल किया. लोगों को सावधानी बरतनी होगी. पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई कर रही है. आम लोगों को भी साइबर क्राइम से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
अवधेश दीक्षित, Gopalganj SP