Gopalganj News पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में बुधवार को सड़क हादसे में घायल हुईं शिक्षिका व उनकी बेटी दोनों की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. मृत शिक्षिका पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के मचवां गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद की पत्नी प्रिया कुमारी (45 वर्ष) थीं,
जो इसी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर में कार्यरत थीं. वहीं, मृत बेटी सात वर्षीया सुभी कुमारी थी. बताया जाता है कि बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचदेवरी हाइस्कूल परिसर में शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा था. वहां से उक्त शिक्षिका नियुक्ति पत्र लेकर अपनी बेटी सुभी के साथ स्कूटी से विद्यालय लौट रही थीं.
इसी दौरान पंचदेवरी बीआरसी के पास एक ट्रक में बिजली का तार फंस गया. तार सहित पोल मां-बेटी के शरीर पर गिर पड़ा. हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों तथा आस-पास के लोग दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गये, वहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया था. यूपी के अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा था.
Gopalganj News गुरुवार को इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश कुमार राय ने मामले की जांच की और मृत शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पिकेट प्रभारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. परिजनों व ग्रामीणों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एक साथ निकलीं दो अर्थियां, तो रो पड़े ग्रामीण गुरुवार को पूरे मचवां गांव में मातम छा गया. शिक्षिका प्रिया कुमारी व उनकी बेटी सुभी कुमारी दोनों की अर्थियां एक साथ निकलीं, तो पूरा गांव रो पड़ा. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक इतना बड़ा हादसा हो जायेगा. बुधवार को शिक्षिका प्रिया कुमारी के परिवार में खुशी थी कि वह राज्यकर्मी बनने जा रही हैं.
काफी उत्साह के साथ उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में जाकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. खुश होकर घर लौट रही थीं, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. पल भर में सारी खुशियां मातम में बदल गयीं. परिजनों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. शिक्षिका की अन्य दो बेटियों स्तुति व श्रेयसी का रो-रोकर बुरा हाल था.
वहीं दूसरी ओर हादसे में शिक्षिका व उनकी बेटी की मौत से शिक्षक वर्ग काफी मर्माहत है. गुरुवार को सभी स्कूलों में शोक सभा आयोजित कर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शिक्षक विनोद कुमार सिंह, विजय सिंह, बमबम मिश्र, केशव तिवारी, अमरेश लाल श्रीवास्तव, संजय शुक्ल, मनोज तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.