Haryana Election की तारीख बदल गई है. हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना था. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी.
चुनाव आयोग ने किया ऐलान
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव को लेकर बयान दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में आगामी त्यौहार को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बता दें, बिश्नोई समुदाय अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है. अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को आएंगे.
यह चुनाव आयोग का अधिकार- हुड्डा
Haryana Election विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के फैसले पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान आया है. हुड्डा ने कहा है कि यह चुनाव आयोग का अधिकार है. उन्होंने तारीख बढ़ा दी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था तो मैंने उस वक्त कहा था कि बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है.
Haryana Election बीजेपी समेत कई दलों ने किया था अनुरोध
Haryana Election विधानसभा की तारीख में बदलाव को बीजेपी समेत कई और राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था. राजनीतिक दलों की अपील पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा.
1 thought on “Haryana Election: हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान,-2024”