Hindi Jokes : रमेश और पापा की बातें सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Hindi Jokes पढ़ने से आपका मूड अच्छा हो जाएगा। इसलिए आपकी सेहत को अच्छा रखने के लिए ऐसी एक्टिविटीज करनी चाहिए जिससे तनाव कम हो और मूड बेहतर हो। इसलिए हम लाए हैं, कुछ मजेदार जोक्स |

बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं

संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला

बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,

तो उन दोनों आदमियों का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं।

Hindi Jokes

पापा और 15 साल का रमेश होटल गए

पापा- वेटर एक बीयर और एक आईसक्रीम लाओ

बेटा- पापा आईसक्रीम क्यों आप भी बीयर लीजिए ना

फिर रमेश पर चप्पलों की हुई बरसात

लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?

चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।

लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।

रिश्ता वही, सोच नई

Leave a Reply