JioStar.Com: रिलायंस जियो (Reliance Jio) और स्टार इंडिया (Star India) इंडिया का मर्जर (Jio Star Merger) अब अपने अंतिम चरण में है, जिससे जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के एक होने की संभावना जतायी जा रही है. इस बीच, नया डोमेन जियोस्टार डॉट कॉम (JioStar.com) लाइव कर दिया है, जिसमें जियोस्टार कमिंग सून (Jio Star Coming Soon) दिखाई दे रहा है. अटकलें हैं कि 14 नवंबर से इस वेबसाइट के जरिये जियो (Jio) और हॉटस्टार (Hotstar) की स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध हो सकती है
JioCinema पर एंटरटेनमेंट, Disney+ Hotstar पर स्पोर्ट्स
रिपोर्ट्स की मानें, तो रिलायंस जियो सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स, जैसे IPL और ISL को Disney+ Hotstar के जरिये स्ट्रीम करेगा, जबकि JioCinema पर वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और मूवीज दिखाई जाएंगी. Disney+ Hotstar का इंफ्रास्ट्रक्चर स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर है, इसलिए इस काम के लिए इसका इस्तेमाल खास तौर पर किया जाएगा.
JioHotstar डोमेन पहले ही बिक गया
जियो और हॉटस्टार के मर्जर की खबरों के बीच एक दिल्ली बेस्ड ऐप डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीद लिया था, जिसे उसने नीलामी में बेचने का प्लान किया था. बाद में खबर आयी कि यह डोमेन दुबई में रहने वाले दो बच्चों ने खरीदा और कंपनी को मुफ्त में देने का दावा किया. जियोस्टार डॉट कॉम के लाइव होने के बाद, ऐसी चर्चा है कि जियो इस डोमेन के जरिये अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करेगा.