Maha Kumbh : महाकुंभ में खो गई सास, खूब रोई बहू, लोगों ने कहा- इसको देखकर लगता है…2025

सोशल मीडिया पर इस वक्त Maha Kumbh छाया हुआ है. Maha Kumbh से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो मजेदार हैं तो कई वीडियो भावुक कर देने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रोती हुई नजर आ रही है.

महिला से जब वहां मौजूद लोग उसके रोने का कारण पूछते हैं तो वह बताती है कि उसकी सास खो गई है. सास के खो जाने पर महिला के रोना तेजी से वायरल हो रहा है. इस जमाने में जहां सोशल मीडिया पर सास को लेकर तरह-तरह के मीम्स और कंटेंट बन रहे हैं. वहीं एक महिला का अपने सास के खो जाने पर रोने की चर्चा खूब हो रही है.

Maha Kumbh सासुमां के लिए रोती बहू

वायरल वीडियो में रोती हुई बहू से एक महिला पूछ रही है, ‘क्या हो गया है, तुम क्यों रो रही हो?’ तो महिला बताती है कि वो अपनी सास के साथ Maha Kumbh नहाने आई थी और वो अब खो गई हैं. तो वहां मौजूद लोग महिला को ढांढस बंधा रहे हैं कि घबराने की बात नहीं है, अनाउंसमेंट से अनाउंस करा दो और यहां पुलिस के लोग मौजूद हैं, ढूंढकर ला देंगे आप रोइये मत.

इस वायरल वीडियो को 2 लाख 33 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 56 हजार लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महाकुंभ से मार्मिक दृश्य, सासुमां के लिए रोती बहू.’

वहीं इस वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम गांव वाले हैं, हमने अभी तक अपने संस्कार खोये नहीं हैं. इस बहन ने यह साबित कर दिया है.’ एक यूजर ने लिखा कि इनके आंसू बता रहे हैं ये ससुराल में सास नहीं मां पाई हैं.’ एक यूजर ने लिखा कि आजकल की बहू ऐसी आ रही हैं जो ये चाहती हैं कि सास, ननद सब दूर रहें. सिर्फ हम दो हमारे दो. ऐसी बहू 2 परसेंट हैं, जिनके वजह से ये धर्म संस्कार बचा हुआ है.

1 thought on “Maha Kumbh : महाकुंभ में खो गई सास, खूब रोई बहू, लोगों ने कहा- इसको देखकर लगता है…2025”

Leave a Reply