Sarkari Naukri: रेल मंत्रालय में 600 पदों पर निकली भर्ती, 1.5 लाख तक होगा वेतन-2025

Sarkari Naukri: रेल मंत्रालय की कंपनी DFCCIL ने एमटीएस, जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकाली है. DFCCIL ने जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) के 03, एग्जीक्यूटिव (सिविल) के 36,एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के 64,एग्जीक्यूटिव(सिग्नल,टेलीकम्यूनिकेशन) के 75 और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 464 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी कर दिया है.

18 से और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के सकते हैं, साथ ही एमटीएस के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार मिलेगी. जूनियर मैनेजर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का CA/CMA फाइनल परीक्षा में पास होना आवश्यक है.

साथ ही सिविल एक्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन के लिए इंजीनियरिंग में विभिन्न डिप्लोमा होना अनिवार्य है. जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के लिए 1000 रूपये और एमटीएस के लिए 500 आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों को देना होगा. अभ्यार्थी DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं

Sarkari Naukri : कितना है आवेदन शुल्क?

  • 1)अन्य सभी पदों के लिए यूआर (जनरल)/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1000
  • 2)एमटीएस यूआर(UR)/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए: ₹500
  • 3)एससी/एसटी/पीएच: ₹0/-

Sarkari Naukri: क्या होगी चयन प्रक्रिया ?

अभ्यर्थियों का चयन CBT 1 और CBT 2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. वहीं एमटीएस के लिए अभ्यर्थियों को पीईटी (PET) देना होगा. परीक्षा में ¼ की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

Sarkari Naukri: कितने पदों पर होगी भर्ती?

DFCCIL ने कुल 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है, जिसमें पदों की संख्या

1.जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) – 03
2.एग्जीक्यूटिव (सिविल)- 36
3.एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल)- 64
4.एग्जीक्यूटिव (सिग्नल, टेलीकम्यूनिकेशन)- 75
5.मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)-464

Leave a Reply