यदि आप अपने WiFi नेटवर्क का पासवर्ड भूल चुके हैं या जिस वाईफाई से आप कनेक्टेड है, उसका पासवर्ड जानना चाहते हैं तो सेटिंग्स में जाकर आप वाईफाई नेटवर्क में पासवर्ड का पता कर सकते हैं। बहुत बार एसा होता है की हमे किसी नये डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए अपने WiFi के पासवर्ड की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए आपको अपने WiFi का पासवर्ड पता होना चाहिए।
इस पोस्ट में मैंने एंड्राइड फ़ोन में, iPhone में, Windows में या फिर अपने राउटर के वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करने का तरीक़ा बताया है जिससे आप आसानी से किसी भी WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
एंड्राइड फ़ोन में WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं और फिर Network & internet ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद सबसे ऊपर दिख रहे Internet ऑप्शन पर क्लिक करे।
2: अब जिस भी वाई-फाई से आप कनेक्ट हैं, उस वाई-फाई नेटवर्क के ऊपर क्लिक करें। अब वाईफाई की नेटवर्क डिटेल्स में शेयर ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
3: यहां पर आप वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड को देख सकते हैं। यदि किसी मोबाइल में इस वाई-फाई नेटवर्क को शेयर करना चाहते हैं, तो उस मोबाइल में इस QR कोड को स्कैन करें।
इस तरह से आप एंड्रॉयड मोबाइल में वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड का पता लगा सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन में हॉटस्पॉट का पासवर्ड कैसे पता करें?
अगर आप अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से किसी दूसरे डिवाइस में इंटरनेट चलाते हो और अपने या किसी भी फ़ोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड पता करना चाहते हो तो उसके लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हो।
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की Settings में चले जाएं।
2. अब इसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर उसके बाद Hotspot & Tethering पर क्लिक करें।
3. अब Wi-Fi Hotspot पर क्लिक करें। फिर इसके बाद सामने दिए गए बटन Hotspot Password पर क्लिक करें।
4. अब सामने ही आपको हॉटपॉस्ट का पासवर्ड दिख जायेगा। आप चाहे तो उसे यहां से चेंज भी कर सकते हैं।
iPhone में WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
आईफ़ोन में सेटिंग में जाकर आप आसानी से किसी भी कनेक्टेड वाईफ़ाई का पासवर्ड देख सकते हो।
- सबसे पहले अपने iphone में सेटिंग्स में जाएं। अब आप Wi-Fi के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस भी वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करना है, उसके सामने दिख रहे आई (i) बटन पर क्लिक करें।
- अब वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड देखने के लिए Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपने राउटर के WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
अगर आपके यहाँ Airtel, JIO या BSNL Fiber का कनेक्शन लगा हुआ है और आप अपने WiFi (Router) का पासवर्ड बदलना चाहते हो तो उसके लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और फिर अपने राउटर का Login IP एड्रेस (192.168.1.1) सर्च बार में एंटर करके सर्च करें।
आम तौर पर ज़्यादातर राउटर का लॉगिन IP या URL (192.168.1.1) या (192.168.0.1) होता है। और आप जिस भी मोबाइल से अपने WiFi का पासवर्ड पता कर रहे हो वो मोबाइल आपके उसी WiFi से Connected होना चाहिए।
2: इसके बाद एडमिन यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और फिर कैप्चा कोड एंटर करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें। अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद Network के ऊपर क्लिक करें।
3: नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद आपको 5G या 2.4G ऑप्शन दिखाई देंगे। आप जिस भी नेटवर्क का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
4: इसके बाद लेफ्ट साइड में WLAN Security ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर Pre Shared Key के सामने दिख रहे Show बटन पर क्लिक करें।
कंप्यूटर या लैपटॉप में वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें?
आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप (Windows PC) में भी आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी कनेक्टेड WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो।
1: इसके लिए सबसे पहले अपने कीबोर्ड पर Windows key दबाएं या नीचे लेफ्ट साइड में विंडो आइकन पर क्लिक करें।
2: अब सर्च बार में सेटिंग सर्च करें तथा उसके बाद Enter Key दबाकर या open पर क्लिक करके Settings में जाएं।
3: अब यहां पर Network and Internet ऑप्शन पर सेलेक्ट करें। यदि या ऑप्शन स्क्रीन पर नहीं दिख रहा है, तो सर्च बार में सर्च करें।
4: अब पहले लेफ्ट साइड में नेटवर्क एंड इंटरनेट क्षेत्र में वाई-फाई के ऊपर क्लिक करें।
5: अब वाई-फाई में जाने के बाद राइट साइड में रिलेटेड सेटिंग के नीचे दिख रहे network and sharing center पर क्लिक करें
6: इसके बाद आप view your active network क्षेत्र में Connections ऑप्शन में दिख रहे वाई-फाई नेटवर्क के ऊपर क्लिक करें।
7: अब पॉप स्क्रीन में आप Wireless Properties के ऊपर क्लिक करें।
8: इसके बाद पहले सिक्योरिटी के ऊपर क्लिक करें, और फिर नेटवर्क के पासवर्ड को जानने के लिए Show characters विकल्प के ऊपर क्लिक करें।
ऐसा करने से आप Network security key सेक्शन में वाई-फाई के पासवर्ड को देख सकते हैं।
इस तरह से आप अपने किसी भी डिवाइस में किसी भी WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो। अगर आप अपने WiFi का पासवर्ड बदलना चाहते हो तो WiFi का पासवर्ड कैसे चेंज करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।