लोकसभा : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। आज बुधवार को भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी। सदन में कई मु्द्दों को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आए। आइए आपको बताते हैं कि आज संसद में दिन भर क्या-क्या हुआ।
लोकसभा में सिंधिया पर की व्यक्तिगत टिप्पणी
लोकसभा में आपदा प्रबंधन कानून पर चर्चा के दौरान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब कल्याण बनर्जी ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र द्वारा राज्यों के साथ असहयोग का आरोप लगाया। तभी ज्योदिरादित्य ने उठकर सरकार अपनी बात रखी।
इस पर जवाब देते हुए कल्याण बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत आक्षेप लगा दिया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। बाद में कुछ आपत्तिजनक आक्षेपों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही से बाहर कर दिया। बाद में सिंधिया के खिलाफ निजी टिप्पणियों के लिए कल्याण बनर्जी ने माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने माफी देने से इनकार कर दिया।
विपक्ष पर बरसे किरेन रिजिजू
सदन की कार्यवाही के प्रारंभ में सभापति ने जैसे ही कार्य स्थगन के पांच प्रस्तावों की सूचना दी, वैसे ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से अदाणी-सोरोस के नारों का शोरगुल तेज हो गया। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू खड़े हुए और विपक्षी खेमे पर बरस पड़े। उन्होंने सत्ता पक्ष का रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि अगर विपक्षी दल उपराष्ट्रपति के पद और गरिमा पर हमला करेंगे, तो हम उनका बचाव करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो भावना है, वो ठीक नहीं है। देश की एकता-अखंडता के लिए सभी सदस्यों को साथ होना चाहिए, लेकिन विपक्ष देश के विरोधियों के साथ तालमेल कर रहा है, इस पर शर्म आनी चाहिए।
वैक्सीन से मौत पर बोले स्वास्थ्य मंत्री
बुधवार को राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों की वजह कोविड वैक्सीन नहीं है। उन्होंने ICMR की स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन से ऐसी मौतों की आशंका कम होती है। नड्डा ने यह भी बताया कि वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट्स को ट्रैक करने के लिए एक सर्विलांस सिस्टम बनाया गया है, जिसे एडवर्स इवेंट फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) कहते हैं। इउन्होंने कहा कि इसके बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
NIA ने दर्ज किए 640 मामले
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि एनआईए ने अब तक 640 मामले दर्ज किए हैं। इसमें से 109 की सक्रिय जांच चल रही है। वहीं 505 मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की गई है। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि अब तक 147 मामलों में दोषसिद्धि हुई है। उन्होंने एक बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार का लक्ष्य आपदाओं के कारण होने वाले जानमाल के नुकसान के आंकड़े को शून्य करना है। राय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हाल के वर्षों में आपदाओं की प्रकृति में काफी बदलाव आया है